गन्ना मिल सितारगंज को सुचारू रूप से चलाने को लेकर किसानों ने गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से की मांग
गन्ना मिल सितारगंज को सुचारू रूप से चलाने को लेकर किसानों ने गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से की मांग
(दीपक भारद्वाज)
सितारगंज: बिना तैयारी के आनन-फानन में चीनी मिल सितारगंज का शुभारंभ किये जाने के बाद चार रोज से किसान गन्ना सप्लाई हेतु मिल के चक्कर काट रहे है। लेकिन कल शाम को मिल चालू होते ही ब्वायलर में आई खराबी के चलते किसानो को भारी परेशानी का सामना करने को लेकर मजबूर होना पड रहा है,किसान विश्रामालय में ताला लटके होने तथा शौचालय में पानी की अव्यवस्था तथा बिजली आदि की सुविधा न मिलने के चलते रात मच्छरो के बीच गुजारनी पड रही है।
चीनीमिल प्रबन्धन व गन्ना विभाग आखे मूदे हुए हैं तथा जिला गन्ना अधिकारी बार बार फोन काट दे रहें है उक्त रवैये से किसान बडे परेशान हो रहे हैं। इधर भारतीय किसान संघ ने चीनी मिल प्रबंधन पर चीनी मिल को मरम्मत किये जाने का फ़र्जी ढिढोरा पीटने का आरोप लगाया है,ओर भारतीय किसान संघ ने माननीय गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से अतिशीघ्र हस्तक्षेप कर चीनी मिल को ढंग से चलाने की मांग की है।जिससे कि गन्ना किसानों को निजात मिल सके।ओर गन्ना सप्लाई सुचारू रूप से चल सके।