85 साल की बुजुर्ग महिला पर बाघ ने किया हमला
85 साल की बुजुर्ग महिला पर बाघ ने किया हमला
दीपक भारद्वाज
नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक के दुदुली गाँव में घर के आंगन में बैठी बुजुर्ग महिला तितुली देवी (85 साल लगभग ) पर बाघ ने हमला कर घायल कर दिया ।
कांग्रेस नेता मनोज शर्मा ने कहा कि महिला को उपचार के लिए 108 से ले जाया गया है , वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है । एक बार हमले के बाद दुबारा भी बाघ वही घूमता देखा गया , क्षेत्र में भय का माहौल है उन्होंने वन विभाग से मांग की कि तत्काल क्षेत्र में विभागीय लोग 24 घण्टे गस्त करे , बाघ आदमखोर हो चुका है अति शीघ्र उसे पकड़ा जाय , पिंजरा लगाया जाए ।
मनोज शर्मा ने कहा कि बुजुर्ग महिला आर्थिक व शारीरिक रूप से कमजोर है । महिला को विभाग द्वारा उचित मुआवजा भी दिया जाय । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में वनविभाग के लोग कभी भी नही देखे जाते है। कभी ना गस्त करते हुऐ ना ही जानवरो को बदले व्यवहार के बारे में ग्रामीणों को जागरूक करते हैं।