नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता और सभासद सरिता कोहली ने किया सामुदायिक भवन और पार्किंग का लोकार्पण
नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता और सभासद सरिता कोहली ने किया सामुदायिक भवन और पार्किंग का लोकार्पण
मसूरी (रोशन वर्मा) – नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा धोबी घाट स्थित पालिका द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन और पार्किंग का लोकार्पण नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता और सभासद सरिता कोहली ने किया। क्षेत्र वासियों की लंबे समय से मांग रही थी कि धोबी घाट में सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाए ताकि यहां के निवासी शादी विवाह और अन्य कार्यक्रम यहां पर आयोजित कर सके जिसको लेकर नगर पालिका द्वारा कर पार्किंग और सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया जिसका आज विधि विधान के साथ लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि उनके द्वारा मोहल्ला पार्किंग बनाने को लेकर शुरू से ही योजना बनाई गई थी साथ ही यहां पर सामुदायिक भवन का निर्माण भी किया गया है ताकि क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिल सके उन्होंने कहा कि मसूरी में कार पार्किंग शुरू से ही समस्या रही है लेकिन नगर पालिका द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में मोहल्ला पार्किंग बनाने का कार्य किया जा रहा है इसे जहां आम लोगों को अपने वाहन पार्क करने का स्थान मिलेगा वहीं जाम से भी निजात मिलेगी।
इस मौके पर क्षेत्रीय सभासद सरिता कोहली ने बताया कि क्षेत्र वासियों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी जिसका आज पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता के माध्यम से क्षेत्र वासियों की समस्या का समाधान मिला है।