गला रेतकर व्यक्ति की हत्या, मचा हड़कंप
देहरादून- देहरादून से दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है। देहरादून के रीठा मंडी के पास रेलवे के फ्लाईओवर पर शव मिलने से हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी लक्खीबाग को सूचना मिली कि रीठा मंडी के पास रेलवे के फ्लाईओवर पर पटरी से एक मीटर की दूरी पर एक शव चित अवस्था में पड़ा है। सूचना पर चौकी इंचार्ज और अन्य अधिकारी गण मौके पर तत्काल फील्ड यूनिट को बुलाते हुए मौका मुआयना किया गया तो पाया कि शव के गर्दन पर चाकू की चोट का निशान है। शव के पास ही एक पेपर काटने का चाकू पड़ा हुआ था, जिस पर खून लगा हुआ था। प्रथम दृष्टया मृत्यु चाकू से गर्दन पर आई चोट से होनी प्रतीत हुई है।
घटना के संबंध में मृतक के परिजनों से पूछताछ करने पर मृतक की 09 वर्ष की पुत्री द्वारा बताया गया कि उसके पिताजी एक दिन पहले पेपर काटने वाला चाकू लाये थे जो उन्होंने बैग में रखा था, जिसकी तलाश करने पर उक्त चाकू मृतक के घर से बरामद हुआ। घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।