उत्तराखंड में आज भी बदला रहेगा मौसम का मिजाज
उत्तराखंड में आज भी बदला रहेगा मौसम का मिजाज
देहरादून
उत्तराखंड में आज भी मौसम का मिजाज बदला रहेगा। मौसम विभाग ने आने वाले 24 से 48 तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है। पर्वतीय क्षेत्रों उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों खासकर हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में कोहरा जबकि दून में बादल छाए रहेंगे। 3500 मीटर के अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना बनी रहेगी। केदारनाथ में सोमवार को दिनभर चौराबाड़ी, वासुकीताल और दुग्ध गंगा की ऊपरी पहाड़ियों पर बर्फबारी देखने को मिली है।