अभाविप की नव कार्यकारिणी का हुआ गठन
अभाविप की नव कार्यकारिणी का हुआ गठन
आकृति सिलस्वाल अध्यक्ष और स्वाति राणा बनीं कॉलेज मंत्री
थौलधार- राजकीय महाविद्यालय कमांद थौलदार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नव कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष आकृति सिलस्वाल, उपाध्यक्ष सलोनी, कॉलेज मंत्री स्वाति राणा, सहमंत्री रजुली, पायल भट्ट, कॉलेज मीडिया प्रमुख राधे जोशी, सह मीडिया प्रमुख आईशा, कॉलेज संकाय प्रमुख आंचल लामा, NSS प्रमुख आरती, वाणिज्य प्रमुख रितिका को नियुक्त किया गया। जिला विस्तारक विस्तारक परमेश जोशी ने बताया कि ABVP संगठन छात्र और राष्ट्रहित में समर्पित है। यह संगठन में विश्व सबसे बड़ा छात्र संगठन है। इस अवसर पर भाजयुमो के कोषाध्यक्ष आलोक जुयाल, पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष नारायण नौटियाल, पूर्व यू आर प्रतिनिधि गायत्री जड़धारी सहित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र छात्राएं उपस्थित रही।