विश्व दिव्यांग दिवस पर परमार्थ विजय पब्लिक स्कूल में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
विश्व दिव्यांग दिवस पर परमार्थ विजय पब्लिक स्कूल में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
नौगांव /उत्तरकाशी (जयप्रकाश बहुगुणा)- तुनालका नौगांव स्थित परमार्थ विजय पब्लिक स्कूल में रविवार को विश्व दिव्यांग दिवस बड़े हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया।विश्व दिव्यांग दिवस के इस अवसर पर विद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया !कार्यक्रम का मुख्य अतिथि सतेंद्र राणा जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उत्तरकाशी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। बतौर मुख्यातिथि सत्येंद्र सिंह राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि विजय पब्लिक स्कूल दिव्यांग जनों के लिए इस क्षेत्र का वरदान है। यह विद्यालय सभी दिव्यांग छात्र -छात्राओं को कड़े परिश्रम से शिक्षित कर इनके भविष्य को संवारने का कार्य कर रहा है।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह परमार्थ विजय पब्लिक स्कूल प्रबंधन निस्वार्थ भाव से दिव्यांग बच्चों की शिक्षा व देखभाल का कार्य कर रहे हैं वह समाज के लिए एक अनुकरणीय व आदर्श है, उन्होंने कहा कि भविष्य में विद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए हम अपने स्तर से हर सम्भव प्रयास करेंगे !इससे पूर्व परमार्थ विजय पब्लिक स्कूल की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी जोशी व वीरेंद्र दत्त जोशी ने सभी आगंतुकों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत सत्कार किया। विद्यालय में आये सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के दिव्यांग व अन्य छात्र -छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन किया गया। हंस फाउंडेशन से आई चिकित्स्कों की टीम ने स्कूल के दिव्यांग व अन्य छात्र -छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर सोहित शर्मा , सुरेश भारती , लोकेश नौटियाल, हर्षपाल बिष्ट, प्रमोद बेलवाल, दीपक एवम संदीप असवाल मंडल अध्यक्ष भाजपा नौगांव, स्वदेश बडोनी , प्रताप चौहान , अरविंद, डॉक्टर सोहित, विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद रमोला , सहायक अध्यापक हरदयाल रावत, नवजोत असवाल, नकुल आर्य, पूजा, केशव दास, स्वदेश बडोनी, जनक चौहान, सुनीता आदि मौजूद रहे।