उत्तराखंड

कस्तूरा और दांतों के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार

कस्तूरा और दांतों के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार

चमोली- एसपी चमोली के कड़े निर्देश पर एसओजी की पैनी नजर में वन्य जीव तस्कर चढ़े हैं। कस्तूरी मृग के कस्तूरा और दांतों के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार किये गए। पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव ने सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी प्रभारी को मादक पदार्थो के तस्करों पर नकेल कसने के अतिरिक्त वन्य जीवों के अंगों की तस्करी करने वालों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए अपराध को अंजाम देने वालों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही के निर्देश पर सभी प्रभारियों द्वारा लगातार चैकिंग और आवश्यक कार्यवाही करते हुए संदिग्धों पर सर्तक नजर रखी जा रही है। एसपी के आदेश के अनुपालन एवं पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयागअमित सैनी के पर्यवेक्षण में वन्य जीव जन्तुओं की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाये गये अभियान को सफल बनाते हुए एसओजी चमोली और वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त भरत सिंह निवासी प्राणमती पोस्ट कनोल थाना नंदानगर घाट जिला चमोली को कस्तूरी मृग (नर मस्क डियर) की कस्तूरा -1,वजन कुल 39.85 ग्राम,कस्तूरा मृग (नर मस्क डियर) के दांत-1, वजन कुल 4.22 ग्राम और खीम सिंह निवासी प्राणमती पोस्ट कनोल थाना नंदानगर घाट जिला चमोली को कस्तूरा मृग (नर मस्क डियर) के कस्तूरा-1, वजन कुल 40.27 ग्राम और कस्तूरा मृग (नर मस्क डियर) के दांत  -1, वजन कुल 3.88 ग्राम के साथ बस स्टैण्ड कर्णप्रयाग के पास से जनपद से बाहर ऋषिकेश जाने से पहले धर दबोचा लिया। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 05 लाख है। वन दरोगा विजय सिंह नेगी ने जांच कर कस्तूरी मृग की कस्तूरा और दांत होना बताया। तस्करों से पूछताछ करने पर बताया गया कि वह वाण कनोल के जंगल में फांस लगाकर नर हिरन कस्तूरी मृग का शिकार करते थे और महंगे दामों पर बेचते थे। जंगल में और कस्तूरी मृग को मार कर छिपा के रखने की जानकारी देने पर नंदप्रयाग वन रेंज के अधिकारी गणों से पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!