उत्तराखंडखेल

चिन्यालीसौड़ में जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया खेल महाकुम्भ प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ 

चिन्यालीसौड़ में जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया खेल महाकुम्भ प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ 

 

 

जयप्रकाश बहुगुणा

उत्तरकाशी

 

युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में विकासखंड स्तरीय खेल महाकुंभ का आज चिन्यालीसौड में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजल्वाण ने रिबन काटकर खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया l

 

इस अवसर पर उन्होंने सभी खेल प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि खेल भावना से खेले गये खेल प्रत्येक खिलाड़ी को जहां सदाचार जैसा आचारण सीखता है वहीं विभिन्न खेल स्पर्धाओं में हमारे दूरस्थ क्षेत्रों से आये युवा पीढ़ी जोश व जुनून के साथ अपना हुनर दिखा रहे है l साथ ही प्रदेश व देश में अपने जनपद का नाम रोशन कर रहे है l मैं उन सभी होनहार बालक व बालिकाओं को खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने की शुभकामनाएं व शुभाशीष प्रदान करता हूं l

इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी राजेन्द्र जोशी, खण्ड शिक्षा अधिकारी जीएस नेगी, प्रधानाचार्य रमेश कोहली मौजूद रहे l

 

उधर विकासखंड डुण्डा में ब्लाक प्रमुख श्री शैलेन्द्र कोहली ने खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया l उन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने को लेकर कहा l इस अवसर पर उनके साथ क्षेत्र पंचायत सदस्य कैलाश नौटियाल, जिला खेर समन्वयक श्रीमती हर्षा रावत, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संन्दीप राणा, खेल प्रशिक्षक विनोद सिंह भण्डारी आदि मौजूद रहे l

 

बता दें कि चि०सौ० अण्डर -14 बालक वर्ग 600 मी० दौड़ में प्रथम अशोक राणा, द्वितीय सचिन सिंह, तृतीय सुमित मिश्रा रहे l वहीं बालिका वर्ग में प्रथम रंजना, द्वितीय दीपिका, तृतीय प्रियंका नेगी रही l 600मी० दौड़ अण्डर -14 विकासखंड डुण्ड में बालक वर्ग में प्रथम अंशुल, द्वितीय गोपाल, तृतीय महेश तथा बालिका वर्ग में प्रथम अंशिका, द्वितीय रिमा, तृतीय दृष्टि रही l पुरोला में अण्डर – 17 (400मी०) बालक वर्ग दौड़ में प्रथम सौरभ सिंह , द्वितीय गौरव कुमार, तृतीय नितिन आर्य तथा बालिका वर्ग में प्रथम साक्षी, द्वितीय दिव्या, तृतीय प्रीति रही

 

जिला मुख्यालय मनेरा में अन्तिम दिन विकासखंड स्तरीय खेल महाकुंभ के समापन पर अण्डर -19 के प्रतिभागियों द्वारा जोश के साथ दमखम दिखाया गया l

 

प्रतियोगिता में उपस्थित सभी खेल प्रतिभागियों को क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भटवाडी/ संजोजक श्री प्रवेश चंद पैन्यूली ने खेल भावना व अनुशासित ढंग से खेलने को लेकर कहा l उन्होंने कहा कि तीन दिनों तक चले खेल महाकुंभ के आज समापन दिवस पर सभी प्रतिभागियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया l उन्होंने सभी खेल प्रशिक्षकों व ड्यूटी में तैनात स्वयं सेवकों का आभार प्रकट किया l

 

प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर रहे प्रथम प्रतिभागी को 500₹ स्वर्ण पदक, द्वितीय – 400₹ रजत पदक, तृतीय – 300₹ कास्यं पदक के साथ प्रमाण पत्र वितरित किये गये

 

बता दें विकासखंड स्तरीय खेल महाकुंभ में भटवाडी विकास खण्ड के विभिन्न स्कूल से अण्डर – 17 के बालक व बालिका वर्ग के प्रतिभागियों द्वारा खो-खो, बॉलीबाल, दौड़,रीले दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक, ऊंची कूद, लम्बी कूद, कबड्डी, चक्का फेंक आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया

 

5000मी० बालक वर्ग दौड़ में प्रथम रोहित भट्ट , द्वितीय देवराज पंवार, तृतीय विपिन सिंह व 3000मी० बालिका वर्ग में प्रथम दिव्या , द्वितीय आरूषी, तृतीय संध्या रही l 1500 मी० बालिका वर्ग दौड़ में प्रथम स्थान पर वन्दना , द्वितीय आस्था तथा तृतीय दिव्यांशी रही l वहीं 1500 मी० बालक वर्ग दौड़ में प्रथम रोहित भट्ट , द्वितीय अभिनय रावत व तृतीय सूरज राणा रहे l 800 मी० बालिका वर्ग में प्रथम आरूषी, द्वितीय आस्था व तृतीय कनिष्का रही l

 

800 मी० बालक वर्ग दौड़ में प्रथम अमिश , द्वितीय सूरज राणा , तृतीय आयुष चौहान रहे l

 

100 मी० बालक वर्ग दौड़ में प्रथम शिवओम, द्वितीय आदित्य राणा, तृतीय शम्भू मखलोगा व बालिका वर्ग में प्रथम सिमरन, द्वितीय समीक्षा,तृतीय मानसी रही कबड्डी बालक वर्ग में प्रथम स्थान बन्द्राणी तथा द्वितीय मनेरी रहा l

इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक अब्बल सिंह पंवार, राकेश कलूडा , भूपेन्द्र सिंह, दिनेश पयाल, सतीश नौटियाल, राकेश राणा, युवा कल्याण विभाग से राकेश मिश्रा, अनुराग रावत सहित खेल प्रशिक्षक व विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!