उत्तरकाशी :दस दिन में बड़कोट क्षेत्र के मोटरमार्ग दुरस्त न करने पर आंदोलन की चेतावनी
जयप्रकाश बहुगुणा
बड़कोट /उत्तरकाशी
बड़कोट तहसील क्षेत्रान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग सहित विभिन्न मोटरमार्गो की खस्ताहाल स्थिति को दुरस्त करने की मांग को लेकर आज यहां क्षेत्र के युवा सामाजिक कार्यकर्ता महावीर पंवार उर्फ़ माहि के नेतृत्व में विभिन्न संघठनों से जुड़े लोगों ने उपजिलाधिकारी बड़कोट के माध्यम से जिलाधिकारी उत्तरकाशी को ज्ञापन दिया !
ज्ञापन में कहा गया है कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के पाली से जानकीचट्टी तक बदहाल स्थिति को बेहतर बनाने और गढ़ा मुक्त करने , बड़कोट दुबाटा से राडी टॉप रोड की दयनीय स्थिति को दुरूस्त करने और तहसील क्षेत्र के अंर्तगत आने वाली सभी लोक निर्माण विभाग और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों को गड्ढा मुक्त और डामरीकरण कर शीघ्र दुरस्त किया जाय !जिलाधिकारी से मांग की गई है कि बेहतर गुणवत्ता के साथ सड़कों को दुरूस्त किया जाए, और मुख्यमंत्री के सभी सड़कों को गढ़ा मुक्त करने के आदेश का पालन किया जाए, ज्ञापन के माध्यम से संबंधित विभागों को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि यदि दस दिन के अंतर्गत सड़कों को गड्ढा मुक्त और दुरुस्त नहीं किया गया तो स्थानीय जनता के साथ संबंधित विभागों में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में महाबीर पंवार माही, अजय रावत अध्यक्ष सहकारी समिति बड़कोट, भगवती प्रसाद बिजलवान , शिशुपाल राणा, रोहन चौहान , अजय चौहान , वीरपाल नेगी आदि लोग शामिल थे !