जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे लोकल ड्रग पेडलर
जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे लोकल ड्रग पेडलर
101 ग्राम स्मैक पुलिस ने की बरामद
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस जल्दी ही शहर में ऐसे ड्रग पैडलरों के नाम उजागर कर उनको गिरफ्तार करेगी जो शहर में युवा पीढ़ी को नशीले पदार्थ बेचकर उनका जीवन बर्बाद करने पर तुले हैं। शहर के कई ड्रग पेडलर पुलिस की रडार पर आ गए हैं।
कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आज चेकिंग के दौरान आईएसबीटी के निकट चौकी प्रभारी शिवप्रसाद डबराल ने एक होलसेल ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से करीब 10 लाख रुपए कीमत की 101 ग्राम स्मैक पुलिस ने बरामद की है। आरोपी की पहचान फरमान अली निवासी रामपुर के रूप में हुई है। पूछताछ में फरमान अली ने पुलिस को बताया कि वह यह स्मैक लोकल सप्लायरों को देने के लिए रामपुर से आया था। फरमान अली ने लोकल सप्लायरों के नाम भी पुलिस के सामने उगल दिए हैं। जिनकी पहचान कर पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास में जुट गई है। उम्मीद है कि यदि पुलिस ईमानदारी से लोकल सप्लायरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करती है तो शहर से नशीले पदार्थों का धंधा काफी हद तक बंद हो जाएगा।