मौत के नींद सोने से बचाना है तो हो जाओ सावधान
मौत के नींद सोने से बचाना है तो हो जाओ सावधान
ऋषिकेश– ऋषिकेश और आसपास के इलाके में रहकर यदि आप स्कूटी और बाइक चलाते हैं तो सावधान हो जाइए। घर में रहकर यदि आप जमीन पर सोते हैं तो सावधान हो जाइए। आपकी एक हल्की सी लापरवाही आपको मौत की नींद सुला सकती है। क्योंकि इन दोनों सांपों ने जंगल को छोड़कर लोगों के घरों और स्कूटी को अपना ठिकाना बनाया है। आपको बता दें कि आज सुबह श्यामपुर क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने बाजार जाने के लिए जब स्कूटी को स्टार्ट किया तो स्कूटी के अंदर से अजीबोगरीब आवाज और हरकत सुनाई दी। पहले तो युवक माजरा समझ नहीं पाया, लेकिन स्कूटी के हेडलाइट के पीछे वाले हिस्से में टॉर्च जला कर देखा तो युवक के होश उड़ गए। स्कूटी के अंदर एक सांप दिखाई दिया। सूचना देकर युवक ने वन विभाग के टीम को मौके पर बुलाया। वनकर्मी कमल राजपूत ने स्कूटी का अगला हिस्सा खोलकर किसी तरह सांप को पकड़ा। कमल राजपूत ने बताया कि स्कूटी से पकड़ा गया सांप धामन प्रजाति का कोबरा सांप है। यह बेहद जहरीला होता है। यदि यह सांप किसी को काट ले तो उसकी जान बचानी भारी पड़ जाती है। बता दें कि एक दिन पहले शिवाजी नगर स्थित एक घर की रसोई में भी बेहद जहरीला सांप किंग कोबरा देखा गया था। जिसे वन विभाग की टीम में कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ कर जंगल में छोड़ा था। कुछ इसी प्रकार की वारदातें पिछले कुछ दिनों से लगातार देखने को मिल रही हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि सांप जंगलों को छोड़कर रिहाइशी इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं। यह कहीं ना कहीं लोगों के जान के लिए खतरा बनता हुआ दिखाई दे रहा है। इसलिए लोगों को घरों में रहते हुए और स्कूटी और बाइक चलाते हुए सावधानी बरतनी की जरूरत है।