परिनिर्वाण दिवस पर भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर को निवर्तमान मेयर अनिता ममगाई ने दी श्रद्धांजलि
परिनिर्वाण दिवस पर भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर को निवर्तमान मेयर अनिता ममगाई ने दी श्रद्धांजलि
बाबा साहब के विचारों की प्रासंगिकता सदैव रहेगी कायम-अनिता ममगाई
ऋषिकेश- नि. महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि गरीबों एवं दलितों के मसीहा के रुप में अपनी पहचान बनाने वाले भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर को समाज को शिक्षित बनाने के लिए दिए गये योगदान के लिए भी सदैव याद रखा जायेगा।
बुधवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ द्वारा अंबेडकर नगर स्थित वाल्मीकि मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्याअतिथि शिरकत करते हुए नि. महापौर ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी। अपने संबोधन में नि. महापौर ने कहा कि
जातिगत भेदभाव को दूर करने में अहम भूमिका निभाने के साथ देश का संविधान लागू करने में अहम भूमिका निभाने वाले बाबा साहेब के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने अपने जीवन में दलितों, पिछड़ों और महिलाओं को न्याय दिलवाने की दिशा में तमाम काम किए। वह समानता के पक्षधर थे। नि. महापौर ने संतोष जताते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में अंबेडकर चौक के जीर्णोद्धार के साथ उंनकी आदमकद मूर्ति स्थापित हो पायी।इस दौरान अक्षय खेरवाल, चेतन शर्मा,पंकज शर्मा, विजय बडोनी, पवन शर्मा, विवेक गोस्वामी, रविन्द्र बिरला, भूपेंद्र राणा, सुभाष जाटव, उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ अध्यक्ष नरेश खेरवाल, मुकेश खेरवाल ,सन्नी, जितेंद्र, विनोद , सुभाष, दीपक, अंकित, रजनी, सुरेखा, प्रेमा, बसंती, रीना ,अनीता, हेमा, सीमा, पुष्पा, शुसिला आदि मौजूद रहे।