बैराज जलाशय में मिला युवक का शव
बैराज जलाशय में मिला युवक का शव
सुनील जोशी के रूप में हुई पहचान
कुछ दिन पहले बहा था गंगा में
ऋषिकेश – लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत बैराज जलाशय से एसडीआरएफ की टीम ने एक युवक का शव बरामद किया है। एसडीआरएफ की टीम ने शव लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान सुनील जोशी के रूप में हुई है। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने बताया कि 13 नवंबर 2023 को सुनील जोशी संदीप परिस्थितियों में जानकी झूला पुल के निकट से गंगा में बह गए थे। तभी से एसडीआरएफ की टीम सुनील जोशी की तलाश में सर्च ऑपरेशन गंगा में चल रही थी। आज सुबह लोगों ने बैराज जलाशय में एक शव तैरता हुआ देखा। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को जलाशय से बाहर निकला। लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि सुनील जोशी का शव मिलने की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।