1 किलो 100 ग्राम गांजे सहित तस्कर गिरफ्तार
1 किलो 100 ग्राम गांजे सहित तस्कर गिरफ्तार
ऋषिकेश कोतवाली की आईडीपीएल चौकी पुलिस ने गांजा सप्लाई कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया। जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जेल पहुंचा दिया है।
कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आईडीपीएल चौकी प्रभारी ज्योति प्रसाद उनियाल ने नशे के सौदागर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान जान सिंह मूल निवासी देहरादून हाल निवासी काले की ढाल ऋषिकेश के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी कर रही है। कोतवाल ने बताया कि वर्ष 2025 तक राज्य को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रखा है। जिसे पूरा करने का प्रयास पुलिस कर रही है।