बिग ब्रेकिंग न्यूज़- वाहन खाई में गिरा, दो की मौत
बिग ब्रेकिंग न्यूज़- वाहन खाई में गिरा, दो की मौत
कालसी- कालसी से रोहडू जाने वाले मार्ग पर करीब 35- 40 किलोमीटर दूर तिमरा (राजस्व क्षेत्र) पर एक पिक अप लोडर वाहन सड़क से लगभग 600- 700 मीटर नीचे खाई में गिर गया, जिसमें 03 लोग सवार थे। घटना की सूचना पर कालसी पुलिस, एसडीआरएफ और राजस्व पुलिस ने मौके पर पहुँचकर राहत और बचाव कार्य प्रारंभ किया। दुर्घटना में वाहन सवार 02 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक घायल को पुलिस ने रेस्क्यू कर बाहर निकाल कर 108 एम्बुलेंस के माध्यम उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया।
वाहन के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि वाहन विकासनगर से चूना लेकर हिमाचल जा रहा था। मृतक की पहचान रोहित पुत्र दिलबहादुर थापा निवासी चौपाल शिमला हिमाचल प्रदेश और मोहनलाल पुत्र रती राम के रुप में हुई।