उत्तरकाशी :ग्यारह दिसंबर से आयोजित होंगी जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ प्रियोगिताएं
जयप्रकाश बहुगुणा
उत्तरकाशी
युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित खेल महाकुम्भ 2023 की विकासखंड जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 11 दिसम्बर 2023 से 17 दिसम्बर 2023 तक खेल स्टेडियम मनेरा में आयोजित की जायेगी। जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अण्डर 14, 17 एवं अण्डर 19 आयुवर्ग में विकासखण्ड स्तर पर आयोजित एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, वालीबॉल प्रतियोगिता के विजेता अथवा चयनित खिलाड़ियों के द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। जबकि अण्डर 14, 17 एवं 19 आयुवर्ग में फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, बाक्सिंग, विभिन्न भारवर्ग में जूडो, कराटे एवं ताईक्वांडों की खेलकूद प्रतियोगिता सीधे जनपद स्तर पर आयोजित की जायेगी। खेल महाकुम्भ की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के अन्तर्गत 11 एवं 12 दिसम्बर 2023 को अण्डर 14,17 एवं अण्डर 19 आयुवर्ग के बालक/बालिकाओं की एथलेटिक्स तथा अण्डर 17 आयुवर्ग के बालक बालिकाओं की खो-खो, कबड्डी एवं वालीबॉल आदि प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगी। जबकि दिनांक 13 एवं 14 दिसम्बर 2023 को अण्डर 14,17 एवं अण्डर 19 आयुवर्ग के बालक, बालिकाओं की सीधे जनपद स्तर पर आयोजित होने वाली फुटबॉल, बाक्सिंग, जूडो, कराटे, ताईक्वाडों की प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगी। वही 15 दिसम्बर को अण्डर 19 आयुवर्ग के बालक, बालिकाओं की कबड्डी, खो-खो, वालीबाल प्रतियोगितायें आयोजित होंगी। दिनांक 16 एवं 17 दिसम्बर को अण्डर 14 आयुवर्ग के बालक बालिकाओं की कबड्डी,खो-खो वालीबाल एवं अण्डर 14,17 एवं अण्डर 19 आयुवर्ग की सीधे जनपद स्तर बैडमिंटन, टेबिल टेनिस की प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिला युवा कल्याण एवं प्रा0र0द0 अधिकारी विजय प्रताप ने कहा कि जनपद स्तर पर प्रत्येक आयुवर्ग में कुल 11 खेल विधायें आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि सीधे जनपद स्तर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी अपना पंजीकरण 12 दिसम्बर 2023 तक सम्बन्धित विकासखण्ड के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी के माध्यम से किया जा सकता है। उन्होंने क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0र0द0 अधिकारियों को निर्देश दिये कि तय समय सारिणी के अनुसार अपने – अपने विकासखण्ड के विजेता/चयनियत खिलाड़ियों को जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करवाना सुनिश्चित करें