राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में सुमित गौड़ बने पुरातन छात्र संगठन के अध्यक्ष
राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में सुमित गौड़ बने पुरातन छात्र संगठन के अध्यक्ष
नैनबाग (शिवांश कुंवर)- राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में पुरातन छात्र संगठन इकाई की बैठक हुई। बैठक में पुरातन छात्र संगठन इकाई का सर्व सहमति से गठन किया गया। जिसमें की पुरातन छात्र संगठन के अध्यक्ष सुमित गौड़ को निर्विरोध बनाया गया। इस दौरान सुमित गौड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया। बता दें कि अध्यक्ष पद पर सुमित गौड़, उपाध्यक्ष पद पर संजय रावत और कोषाध्यक्ष पद पर गोविन्द रफ्तार और अन्य सदस्य पदों पर नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया हैं। इस अवसर पर डॉ सुमित श्रीवास्तव, डॉ ब्रिश कुमार, संदीप कुमार, सुशील कुकरेती, वर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष आकाश चौहान,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महेश तोमर, पूर्व कोषाध्यक्ष रेणुका विश्वकर्मा, सपना रावत अजीत रावत, राजवीर पवार आदि उपस्थित रहे।