उत्तराखंडउधम सिंह नगरकार्रवाई

मिट्टी का अवैध खनन बदस्तूर जारी

मिट्टी का अवैध खनन बदस्तूर जारी

 

खनन करने वालों पर पुलिस की कार्यवाही मात्र खानापूर्ति हो रही है साबित 

(दीपक भारद्वाज)

खटीमा पीलीभीत रोड पर मिट्टी का अवैध खनन बदस्तूर जारी है। खनन करने वाले लोग परमीशन की आड़ में ट्रैक्टर ट्राली और डंपर से दिन रात खनन में लगे है। सुबह से शुरू हुआ खनन रात में भी चलता रहता है। स्थानीय प्रशासन मोन होकर खनन का खेल देख रहा है। खनन करने वाले नियमो को ताक पर रख कर खनन कर रहे है। डंपर और ट्रैक्टर ट्राली पर त्रिपाल तक नहीं ढका जा रहा है इससे पैदल और दोपहिया वाहन चालकों की आंखों में उड़ने वाली धूल नुकसान पहोंचा रही है। खनन करने वाली ट्रालिया और डंपर की ओवर स्पीड से कभी भी दुर्घटना घटित हो सकती है। अनुमति से ज्यादा खनन और अनुमति से ज्यादा वाहन चलाए जा रहे है। खनन के लिए मुख्य मार्ग के अलावा अवैध मिट्टी की ट्रैक्टर ट्रालियों को ले जाने के लिए मुडेली के अंदर से होते हुए नोगवा रास्ते का प्रयोग और मुडेली से होकर अल्केमिस्ट रोड होते हुए मेलाघाट रोड पर डंपरो से मिट्टी डाली जा रही है। खनन करने वालो पर पुलिस की कार्यवाही मात्र खानापूर्ति साबित हो रही है। सत्रह मील पुलिस ने अवैध मिट्टी खनन में सोमवार को एक डंपर सीज किया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!