नशे के खिलाफ पुलिस अलर्ट मोड पर, 550 ग्राम गांजा सप्लाई करने के आरोप में युवक गिरफ्तार
नशे के बढ़ते मामले को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। वहीं इसी बीच श्यामपुर चौकी पुलिस ने एक युवक को गांजा सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया गया है। मामले में जानकारी देते हुए श्यामपुर चौकी प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट के निर्देश पर लगातार क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते पुलिस लगातार अलर्ट मोड में है। पुलिस ने चौकी के पास संदिग्ध रूप से जा रहे युवक को तलाशी के लिए रोका। जिसके बाद तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से 550 ग्राम गांजा बरामद हुआ। युवक की पहचान कपिल निवासी श्यामपुर के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।