हत्या या आत्महत्या: जली हुई अवस्था में जंगल से मिला लापता युवती का शव
मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत ढालवाला से लापता हुई युवती विनीता का शव जली हुई अवस्था में ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देहरादून रोड के जंगल में पाया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर ऋषिकेश और देहरादून की फोरेंसिक टीम ने सबूतों को एकत्रित किया है। विनीता की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है इस पर फिलहाल संदेह बना हुआ है। शव को देख कर अभी आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक विनीता 4 दिसंबर को घर से बाजार जाने की बात कह कर निकली और फिर वापस नहीं लौटी। वहीं विनीता के घरवालों का आरोप है कि विनीता का अर्जुन रावत नाम के युवक से प्रेम संबंध था। लेकिन, अर्जुन रावत ने विनीता से शादी करने के लिए मना कर दिया। जिसके चलते वह बहुत परेशान थी। सीओ अस्मिता ममगाई ने बताया कि पुलिस मामले के जांच में जुट गई है। सबूत एकत्रित कर हर पहलू पर पुलिस गौर कर रही है। जल्दी ही मामले का खुलासा किया जाएगा।