विंटर लाइन कार्निवाल को लेकर पर्यटक उत्साहित, प्रशासन ने कसी कमर
मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल को लेकर प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। पहाड़ों की रानी कहे जाने वाले मसूरी के विंटर लाइन कर्निवल के लिए पर्यटकों में खासा उत्साह बना रहता है। पर्यटक दूर -दूर से मसूरी के सुहावने मौसम का लुफ्त उठाने ठंडियों के मौसम में पहुंचते है। इस बार भी प्रशासन शहर की व्यवस्थाओं को सुचारू करने का प्रयास करने में जुट गया है। हालांकि पर्यटकों का मुख्य केंद्र मालरोड के सौदर्यीकरण का कार्य लगभग पूरा हो गया है, लेकिन जो कमियां रह गई हैं उनका निस्तारण करने और लोगों के सुझावों के अनुसार कमियों को दूर करने को लेकर लोक निर्माण विभाग भी तत्पर है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी ने मालरोड के सौदर्यीकरण का विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस सबंध में लोनिवि के अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मालरोड के सौदर्यीकरण का कार्य लगभग पूरा हो गया है लेकिन जो कुछ कमियां रह गई हैं उसे पूरा करने के लिए निरीक्षण किया गया है और जो सुझाव आ रहे हैं उसके अनुरूप कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मालरोड पर तेज गति से वाहन चल रहे हैं जिनको नियंत्रित करने के लिए मालरोड पर स्पीड ब्रेकर लगाये जायेंगे। वहीं अपर और लोअर मालरोड पर साइन बोर्ड लगाये जायेगे। साथ ही पैदल चलने वालों की सुरक्षा का भी प्रबंध किया जाएगा ताकि आने जाने वाहनों से पैदल चलने वाले टूरिस्ट सुरक्षित रह सकें।