उत्तराखंडउधम सिंह नगरस्वास्थ्य

बीमार बकरी का मांस खाने से हुआ फूड प्वाइजनिंग

बीमार बकरी का मांस खाने से हुआ फूड प्वाइजनिंग

रिपोर्ट -दीपक भारद्वाज

 

खबर जिला उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्र चकरपुर के वनरावत बस्ती की है जहां बीमार बकरी का मांस खाने से 7 लोग फुट पॉइजनिंग के शिकार हो गए आपको बता दे कि कल शाम वनरावत बस्ती में रहने वाले ग्रामीण में फूड प्वाइजनिंग होने पर उन्हें 108 के माध्यम से नागरिक चिकित्सालय खटीमा लाया गया जहां से प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला कि एक बीमार बकरी को काटकर उसके मांस को खाने से सभी लोगों को उल्टी व दस्त होने लगे उसके पश्चात 108 के माध्यम से सभी लोगों को नागरिक चिकित्सालय लाया गया जहां पर उनका उपचार प्रारंभ किया गया उपचार के दौरान 10 वर्षी बच्ची की हालत गंभीर होने से उसे हायर सेंटर सुशीला तिवारी 108 के माध्यम से रेफर कर दिया गया बाकी 6 लोगों के तबीयत में सुधार हो गया है वह लोग अब स्वस्थ हैं इस मामले में मीडिया से रूबरू होते हुए डॉक्टर अकलीम ने बताया कि कल रात 108 के माध्यम से सात लोगों को यहां पर लाया गया और जब हमने जानकारी प्राप्त की तो बताया गया की बकरी का मांस खाने से उल्टी और दस्त हो रहे है जिस पर हमारे द्वारा तुरंत उपचार प्रारंभ कर दिया गया उपचार के दौरान 6 लोगों की तबीयत में सुधार हो गया लेकिन एक 10 वर्षी बच्ची की तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था जिसे हमने 108 के माध्यम से हाईयर सेक्टर सुशील तिवारी को रेफर कर दिया गया है बाकी 6 लोगों की तबीयत ठीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!