दर्दनाक हादसा : गहरी खाई में गिरे वाहन, तीन की मौत, चार घायल
दर्दनाक हादसा : गहरी खाई में गिरे वाहन, तीन की मौत, चार घायल
पिथौरागढ़
पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क हादसे अब आम बात हो गई है। खराब सड़कें व कभी ओवर लोडिंग इन हादसों के लिए सर्वाधिक जिम्मेदार माने जा रहे हैं। पिथौरागढ़ जिले में गत दिन दो सड़क दुर्घटनाओं ने तीन लोगों की जान लेली, जबकी चार लोग घायल हो गये !प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 दिसम्बर 2023 को जिला नियन्त्रण कक्ष, पिथौरागढ़ द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि पलेठा क्षेत्र के पास एक वाहन गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
उक्त सूचना मिलते ही मुख्य आरक्षी सुनील चन्द के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर एक वाहन (UK05 E 1903) अनियंत्रित होने से लगभग 500 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 03 व्यक्ति सवार थे जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी।
SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर खाई में उतरकर उक्त शवो तक पहुँच बनाई व कड़ी मशक्कत करते हुए रोप स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
*मृतको का विवरण* :-
1. रोबिन कापड़ीवास पुत्र हरीश कापड़ी उम्र 28 वर्ष
निवासी :- ग्राम सतगढ़ पिथौरागढ़
2. हरीश कापड़ी पुत्र केदारनाथ दत्त कापड़ी उम्र 48 वर्ष
निवासी :- ग्राम सतगढ़ पिथौरागढ़
3. रोहित उम्र 25 वर्ष, निवासी :- पिथौरागढ़
दूसरी दुर्घटना में आज दिनाँक 20 दिसम्बर 2023 को थाना जाजरदेवल से SDRF टीम को सूचित किया गया कि नैनीपातल के पास एक वाहन खाई में गिर गया है, जिसमे रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम मुख्य आरक्षी सुनील चन्द के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर एक स्कार्पियो वाहन UK05 TA 3738 जो कि NHPC तपोवन के कर्मचारियों को लेकर धारचूला से हल्द्वानी की ओर जा रही थी, नैनीपातल (जाजरदेवल थाना क्षेत्रांतर्गत) के पास सड़क से लगभग 60 -70 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल रोप द्वारा खाई में उतरकर उक्त घायल लोगो तक पहुँच बनायी व वाहन में सवार 04 व्यक्तियों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से उचित उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।
*घायलों का विवरण*
1- गिरिराज सिंह पुत्र बाबूलाल, उम्र 55 वर्ष, निवासी निगालपानी (NHPC) धारचूला ।
2- वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय उदय नारायण, उम्र 45 वर्ष, निवासी निगालपानी (NHPC) धारचूला ।
3- टिकेंद्र राज दुग्ताल पुत्र श्यामलाल,उम्र 20 वर्ष, निवासी निगालपानी , धारचूला
4- (चालक) मनीष सैलाल पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र सैलाल, उम्र 28 वर्ष ,निवासी कालिका बलुवाकोट