1 किलो 700 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
1 किलो 700 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
कोटद्वार – ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत कोटद्वार पुलिस ने नशे के एक सौदागर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने 1 किलो 700 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल भी पहुंचा दिया है। एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि कोटद्वार के कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव को मुखबिर ने सूचना दी थी किस शहर में रहने वाला एक युवक नशे का व्यापार कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने युवक को चरस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि नशे के सौदागर की पहचान संजीव कुमार निवासी कोटद्वार के रूप में हुई है। आरोपी को पुलिस ने जेल पहुंचा दिया है। पुलिस ने अधिक जानकारी के लिए मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है।