उत्तराखंड में भू कानून की मांग को लेकर कंडीसौड़ व्यापार मंडल ने बाजार में निकाली भू कानून रैली
उत्तराखंड में भू कानून की मांग को लेकर कंडीसौड़ व्यापार मंडल ने बाजार में निकाली भू कानून रैली
सुनील जुयाल की रिपोर्ट
कण्डीसौड़।। उत्तराखंड में मूल निवास 1950 एवं शख्त भू कानून लागू करने की मांग के समर्थन में तहसील कंडीसौड़ की क्षेत्रीय जनता, सामाजिक कार्यकर्ताओं,व्यापारियों ने कण्डीसौड़ बाजार में जूलूस प्रदर्शन के साथ रैली निकाली।
देहरादून में आयोजित हो रहे प्रदर्शन को अपना समर्थन देते हुए स्थानीय जनता ने मूल निवास 1950 व शख्त भू कानून की मांग को लेकर तख्तियां व मशाल लेकर बाजार में रैली निकाली गई।वक्ताओं ने पूरे प्रदेश की जनता का आवाह्न किया कि सरकार पर दबाव बनाने एवं सरकार को आम जनता के की मांग के अनुरूप कानून बनाने, राजकीय सेवाओं में मूल निवास 1950 लागू करने एवं उत्तराखण्ड की पहचान बचाने के लिए शख्त भू कानून लागू करने के लिए अपने विकास खण्डों, तहसीलों, बाजारों में जन जागरण के लिए नियमित जूलूस प्रदर्शन करें।
इस अवसर पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुमेर सिंह पंवार, सामाजिक कार्यकर्ता ललित खण्डूड़ी, सुमेरी बिष्ट,सुमन सिंह गुसाईं,अतोल सिंह गुसाईं,पूर्व प्रधान गम्भीर सिंह गुसाईं, राजबीर कुमाईं,महाबीर उनियाल,भूपेन्द्र गुसाईं, देवचंद रमोला, अनिल बधानी, स्वरूप सिंह बिष्ट, रणबीर थलवाल,विनोद खण्डूड़ी, मणीराम खण्डूड़ी,लाखीराम, नरेंद्र सिंह,भूपेंद्र गुसाईं, प्यार सिंह, सोहन सिंह रागड़, दुर्गेश खंडूड़ी, अनिल राणा, सुमन सिंह, दिग्विजय सिंह, कीर्ति सिंह, जोत सिंह,संजय, महेश, आदि मौजूद रहे।