उत्तराखंडदेहरादूनहादसा

 ईंट भट्टे की गिरी दीवार,छह की मौत

 

 

 ईंट भट्टे की गिरी दीवार,छह की मौत

 

रुड़की (संदीप चौधरी)- रूड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में ईंट भट्ठे पर दीवार गिरने के कारण बड़ा हादसा हो गया। वही दीवार के नीचे दबने से छह लोगों की मौत हो गई है। पुलिस प्रशासन की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं और आला अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं।

आपको बता दें कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लहबोली गांव में सान्वी ब्रिक फील्ड के नाम से एक ईंट भट्टा है आज सुबह अचानक ईंट भट्ठे की एक दीवार गिर गई। हादसे के बाद चारों ओर चीख पुकार मच गई। लोग घटना लस्थल की ओर दौड़े तो पता लगा कि कई लोग इस दीवार के नीचे दब गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। वहीं हादसे की जानकारी पाकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी, एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल, एएसडीएम विजय नाथ शुक्ला, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर बीएस चौहान आदि पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अलग अलग टीमें बनाकर बचाव कार्य शुरू किया गया। बताया गया है कि मौके से पांच लोगों के शव निकाले गए जबकि दो घायल अवस्था में थे जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भेजा लेकिन उनमें से भी एक की मृत्यु हो गई। फिलहाल जेसीबी के माध्यम से ईंटों के ढेर को हटाया जा रहा हैं।

घटना आज सुबह लगभग 8:30 बजे की बताई जा रही है। वहीं मलबे से एक मवेशी का शव भी बरामद हुआ है और अधिक जानकारी का इंतजार है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि लवली ग्राम में ईंट भट्टे की दीवार गिरने से तकरीबन दस लोग घायल हुए थे जिनमें से छह लोगों की मौत हो चुकी है बाकी अन्य लोगों का उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें जो भी सख्त कार्रवाई होगी। वह की जाएगी पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!