राजकीय महाविद्यालय कमांद में छात्र-छात्राओं को दी गई चुनावी साक्षरता की जानकारी
राजकीय महाविद्यालय कमांद में छात्र-छात्राओं को दी गई चुनावी साक्षरता की जानकारी
कमांद (सुनील जुयाल) – राजकीय महाविद्यालय कमांद, टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य के दिशा निर्देशों पर राष्ट्रीय सेवा योजना और राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वाधान में चुनावी साक्षरता कार्यक्रम के तहत चुनावी कहानियां वीडियो के माध्यम और व्याख्यान के द्वारा चुनावी साक्षरता की जानकारी दी गई।
एनएसएस प्रभारी डॉ प्रवीन के द्वारा बताया गया कि आपके एक-एक वोट का कितना महत्व होता है और यह आपका राजनीतिक अधिकार है, जिसका प्रयोग प्रत्येक मतदाता को करना चाहिए और लोकतंत्र में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण साधन है। इसी कार्यक्रम के तहत विद्यालय में 9 दिसंबर को भी एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भी किया गया था, जिसके अंतर्गत पटवारी टीम ने छात्र-छात्राओं के वोटर आईडी कार्ड बनाए थे। इस अवसर पर प्राध्यापक वर्ग में डॉ. दीपक राणा, डॉ बिना रानी, डॉक्टर मनोज कुमार, डॉक्टर शीशपाल सिंह, सोहन सिंह, पूजा रानी, प्रभा देवी, दिनेश कुमार, संजय बधानी कर्मचारी उपस्थित रहे।