107 वर्षीय स्वत्रंता सेनानी चिंद्रिया लाल का निधन, जिले में शोक की लहर
.
107 वर्षीय स्वत्रंता सेनानी चिंद्रिया लाल का निधन, जिले में शोक की लहर
उत्तरकाशी (वीरेन्द्र नेगी)–
उत्तरकाशी जनपद के स्वतंत्रता सेनानी चिंद्रिया लाल ने अपने जीवन के 106 वर्ष पूरे करते हुए अपने पैतृक निवास बंदरकोट उत्तरकाशी में आज अंतिम सांस ली.
वहीं पूर्व विधायक विजयपाल ने स्वत्रता सेनानी के निधन पर शौक व्यक्त करते हुए कहा. उत्तरकाशी के प्रख्यात व्यक्तित्व व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, महान गांधी विचारक चिन्द्रिया लाल जी (१०७ वर्ष) के निधन का दुःखद समाचार सुना जो अत्यंत दुःखद है। वे जनपद उत्तरकाशी अंतर्गत विकासखंड डुंडा के ग्राम जुणगा के निवासी थे.वृद्ध स्वतंत्रता सैनानी के जाने से समूचे उत्तरकाशी को बहुत बड़ी क्षति हुई है. इस दुःखद क्षण में मेरी संवेदनाये उनके परिवार के साथ है, उनके पारिवारिक सदस्यों व कुटुम्बीजनों को में अपनी शोक संवेदनाएं संप्रेषित करता हूँ।