मिष्ठान वितरण और झंडा रोहण के साथ नई टिहरी में कांग्रेस ने मनाया पार्टी का 139वां स्थापना दिवस
मिष्ठान वितरण और झंडा रोहण के साथ नई टिहरी में कांग्रेस ने मनाया पार्टी का 139वां स्थापना दिवस
टिहरी (राजीव डोभाल)–आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय नई टिहरी में कांग्रेस जनों के द्वारा मिष्ठान वितरण और झंडा रोहण के साथ पार्टी का 139वां स्थापना दिवस मनाया गया
जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय नई टिहरी में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश राणा के द्वारा झंडा रोहन कर कांग्रेस जनों को पार्टी के 139 में स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा हमें इस बात का गर्व है कि हम उसे पार्टी के ध्वजवाहक हैं जिस पार्टी के नेताओं ने देश की एकता अखंडता के लिए देश के स्वाधीनता संग्राम और उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए चुनौती कर के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर विश्व पटल पर राष्ट्र का मन और सम्मान बढ़ाने का काम किया है।
आज कुछ फिर का फिरका परस्त ताकते इतिहास को बदलना चाहती है लेकिन बिना कुछ किए हुए इतिहास नहीं बदला जा सकता है उसके लिए तन से मन से कर्म से वचन से प्रतिज्ञा लेनी पड़ती है और मन में एक जज्बे के साथ आगे बढ़ना पड़ता है। इस अवसर पर पार्टी के संस्थापक ए ओह्यूम के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, सरदार वल्लभभाई पटेल, मौलाना आजाद, डॉ भीमराव अंबेडकर, पंडित जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी जैसे महान स्वतंत्रता संग्राम की सेनानियों ने इस राष्ट्र के निर्माण के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया आज हिंदुस्तान को सुई से लेकर सबल और कुदाल से लेकर कंप्यूटर तक पहुंचने में कांग्रेस पार्टी के नेताओं का महान योगदान रहा है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट और प्रदेश सचिव सैयद मुशर्रफ अली ने कहा कि हम उस विरासती परंपरा के ध्वजवाहक हैं जिसने इस देश की निर्माण से लेकर विशाल और भव्य इमारत खड़ी की आज देश जहां पर भी है जिस रूप में भी है उसके लिए कांग्रेस के एक-एक सिपाही ने अपना योगदान दिया है।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा प्रदेश, कांग्रेस के प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, पूर्व राज्य मंत्री प्रदेश सचिव सैयद मुशर्रफ अली, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट ज्योति प्रसाद भट्ट, चंबा ब्लॉक, कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष साहब सिंह सजवान, प्रधान कुशाल सिंह मिश्रवान, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नवीन सेमवाल, वरिष्ठ नेता गंगा भगत सिंह नेगी, हरि सिंह मखालोखा, विजेंद्र सिंह नेगी, रिटायर्ड प्रधानाचार्य उपाध्यक्ष मुर्तजा बैग, पूर्व शिक्षक विजेंद्र सिंह नेगी, नफीस खान, वीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।