नववर्ष पर हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर
नववर्ष पर हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर
धनौरी से श्रवण गिरी की रिपोर्ट
धनौरी चौकी प्रभारी ने क्षेत्र की समस्त जनता को नववर्ष की पूर्व संध्या पर अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही क्षेत्रीय ग्रामीणों एवं व्यापारियों कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी को नववर्ष को शांति के साथ साथ सौहार्दपूर्ण के साथ मनाना चाहिए।
वहीं चौकी प्रभारी धनौरी महिपाल सैनी ने बताया कि नववर्ष के मौके पर अक्सर देखा जाता है कि नववर्ष के जश्न को मनाने हेतु कुछ युवा पीढ़ी अत्यधिक नशे की हालत में देर रात तक तेज रफ्तार में सड़कों पर व क्षेत्रय की गलियों में वाहन दौड़ाते हैं। जिससे दुर्घटनाओं का भी डर बना रहता है। वहीं नववर्ष के मौके पर सुरक्षा की दृष्टिगत पुलिस द्वारा धनौरी क्षेत्र में बावन दर्रा भगवानपुर बाईपास बंधा हो गंग नहर का किनारा हो या क्षेत्र की एकांत गलियां हो चप्पे चप्पे पर नज़र रखी जायेगी। वहीं शराब के नशे में सड़को पर वाहन चलाने वालों पर भी पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। चौकी प्रभारी ने क्षेत्र की समस्त जनता से अपील करते हुए कहा कि नववर्ष को मर्यादा में रहकर व शालीनता के साथ मिलकर मनाएं।