फैक्ट्री में लगी आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान
फैक्ट्री में लगी आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान
रूड़की (संदीप चौधरी)- रूड़की के मंगलौर देवबंद मार्ग पर आज सुबह प्लास्टिक के बैग बनाने वाली निजी फैक्ट्री में आग लग गई। बताया जा रहा है कि एक कार आज सुबह देवबंद की ओर से मंगलौर की ओर जा रही थी। वहीं तेज रफ्तार कार अचानक बिजली के खम्बो से टकरा गई जिस कारण बिजली के तार आपस में टकरा गए जिससे फैक्टी में शॉर्ट सर्किट हो गया जिससे पूरी फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। गनीमत यह रही कि फैक्ट्री में आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने से फैक्ट्री में फैक्ट्री मालिक के द्वारा लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।