सितारगंज में निकाली गई पूजित अक्षत की भव्य कलश यात्रा
सितारगंज में निकाली गई पूजित अक्षत की भव्य कलश यात्रा
(अबरार अहमद)
सितारगंज–नगर में श्री राम जन्म भूमि अयोध्या से आए पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम की भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान धर्माचार्य एवम पूज्य संतो द्वारा पूजित अक्षत कलश यात्रा से पूर्व पूज्य अक्षत वितरण किये गये। श्री राम जन्म भूमि अयोध्या से आए धर्माचार्य एवम पूज्य संतो द्वारा पूजित अक्षत कलश पहुंचने पर नगर की धर्म प्रेमी जनता श्री राम लीला मैदान में एकत्रित हुए और सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। कलश यात्रा श्रीराम लीला मैदान से नगर के नकुलिया चौक तक कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा में भगवान श्री राम के कलश को रथों के माध्यम से नगर में भ्रमण कराया गया।
अभियान नगर संयोजक मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि नगर को 8 बस्तियों में विभाजित कर प्रत्येक बस्ती की टोलिया बनाई गई हैं। जिससे कि कलश में जो अक्षत अयोध्या नगरी से आए हुए है इन्हे प्रत्येक हिन्दू परिवारों में वितरित कर राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही अक्षत वितरण के दौरान सभी से यह भी निवेदन किया जाएगा कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी अपने आस पास के मंदिरों, गुरुद्वारों, और धर्मशालाओं में एकत्रित होकर सुंदर काण्ड,हनुमान चालीसा आदि का पाठ कर हर घर में दीप जलाएं। कलश यात्रा कार्यक्रम में आरएसएस तहसील प्रचारक ऋषभ, नगर कार्यवाह मुकेश श्रीवास्तव, सह संयोजक विनय गुप्ता,जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, बिशन दत्त जोशी, रवि रस्तोगी, आदेश ठाकुर, राकेश गुप्ता, दीपक गुप्ता, दयानन्द तिवारी, सतीश उपाध्याय, पंकज गहतोड़ी, भोला जोशी, प्रिंस गुप्ता, जितेन्द्र सैनी, अनिल रस्तोगी, चन्दन श्रीवास्तव, सुमन राय, सुनीता जोशी, प्रिंस रस्तोगी, नितिन चौहान, राधेश्याम सागर आदि मौजूद रहे।