भैरव देवा की हारुल का हुआ विमोचन
भैरव देवा की हारुल का हुआ विमोचन
देहरादून- देहरादून में लाखामंडल स्थित भैरव देवा की हारुल का विमोचन आरजे काव्य ने किया। एकता फिल्म लाखामंडल के बैनर तले हारुल विमोचन के अवसर पर पूरी टीम मौजूद रही। हारुल में लोक गायिका रेशमा शाह ने अपनी मखमली आवाज दी है। हारुल के निर्माता निर्देशक और रचनाकार बाबूराम शर्मा, म्यूजिक रोहित मोडका, अभिषेक चौधरी और फिल्म एडिट अनुज शर्मा ने किया है। हारुल एकता फिल्म लाखामंडल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुई है।
हारुल के निर्माता निर्देशक और रचनाकार बाबूराम शर्मा ने बताया कि लाखामंडल में पहली बार भैरव देवा की हारुल रिलीज हुई है। भैरव देवा की हारुल लाखामंडल गांव में फिल्मांकन की गई। हारुल में अपनी संस्कृति और रीति रिवाजों का सुन्दर वर्णन किया गया है। हारुल में प्रसिद्ध लोक गायिका रेशमा शाह ने अपनी आवाज दी है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि वह उत्तराखंड की संस्कृति के संरक्षण के लिए कार्य कर रहे हैं। और उत्तराखंड के संस्कृति को बढ़ाने के लिए वह लगातार प्रयासरत रहेंगे।