उत्तराखंड

तीन थाना प्रभारियों से SSP नाराज

तीन थाना प्रभारियों से SSP नाराज
 
कार्य प्रणाली सुधारने के दिए निर्देश 


पौड़ी गढ़वाल- एसएसपी श्वेता चौबे पौड़ी पैठाणी और श्रीनगर पुलिस के काम करने की कार्यप्रणाली से खुश नहीं है। एसएसपी ने तीनों थाना प्रभारी को जनहित में कार्य प्रणाली सुधारने के निर्देश दिए हैं। अगली मासिक क्राइम बैठक में हालात सुधरते नहीं दिखाई देने पर थाना प्रभारियों को विभागीय कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है। बता दें कि एसएसपी श्वेता चौबे ने आज पुलिस मुख्यालय में जनपद के सभी थाना प्रभारियों के साथ मासिक क्राइम बैठक की। सबसे पहले एसएसपी श्वेता चौबे ने जनपद में हुए अपराध की समीक्षा की। जनपद में कितने अपराध हुए और कितनों का खुलासा हुआ इसका अधिकारियों से फीडबैक लिया। पौड़ी पैठाणी और श्रीनगर पुलिस के द्वारा अपराधों का कम खुलासा किए जाने पर एसएसपी ने नाराजगी व्यक्त की। वही सीएम हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों का 95% निस्तारण किया जाने पर एसएसपी ने संतोष व्यक्त किया। बैठक में अगस्त माह के अंदर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई भी की। एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि अपराधों को कम करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में किसी भी अधिकारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!