दर्दनाक हादसा: गाड़ी के ट्रायल के दौरान हुआ हादसा, हादसे में रेंजर समेत चार वन कर्मियों की मौत
दर्दनाक हादसा: गाड़ी के ट्रायल के दौरान हुआ हादसा, हादसे में रेंजर समेत चार वन कर्मियों की मौत
ऋषिकेश
बैराज चीला मार्ग पर वन विभाग की एक जिप्सी सड़क हादसे का शिकार हो गई। घटना में चार वन अधिकारियों और कर्मियों की मौत हो गई है। जबकि चार अधिकारी गंभीर रूप से घायल होकर एम्स में भर्ती हैं। एक महिला वन अधिकारी चीला नहर में लापता बताई जा रही है। जिसकी तलाश एसडीआरएफ की टीम कर रही है।
लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के मुताबिक सोमवार के शाम करीब 4 बजे सूचना मिली कि चीला बैराज मार्ग पर वन विभाग की जिप्सी टायर फटने की वजह से पेड़ से टकराकर पलट गई है। सूचना के आधार पर पुलिस, वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी और घटना स्थल पर पहुंचे। मौके पर चार वन अधिकारियों के शव पड़े हुए दिखाई दिए। जिनको पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 5 घायलों को वन विभाग के कर्मचारी एम्स ऋषिकेश लेकर पहुंचे। एक महिला वन अधिकारी चीला नहर में गिरने की वजह से लापता बताई जा रही है। जिसकी तलाश एसडीआरएस की टीम कर रही है। सूत्रों के मुताबिक घटना में मरने वाला एक वन अधिकारी उत्तराखंड कैडर के आईपीएस के चचेरे भाई बताए गए हैं। लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि घायलों की पहचान हिमांशु गोसाई राकेश नौटियाल अंकुश अमित सेमवाल अरविंद के रूप में हुई है। जबकि मृतकों की पहचान शैलेश घिल्डियाल प्रमोद ध्यानी सैफ अली खान के रूप में हुई है। एक महिला अधिकारी आलोकी अभी लापता है। सीएमु ष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश के चीला रेंज में हुई वाहन दुर्घटना में वन विभाग के कार्मिकों की आकस्मिक मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है।उन्होंने वाहन दुर्घटना में मारे गये कार्मिकों की आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की।