उत्तराखंडदेहरादून

देर रात क्लोरीन गैस का रिसाव, मचा हड़कंप

प्रेमनगर क्षेत्र में हुए क्लोरीन गैस रिसाव में स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर कर्मियों की टीम ने मौके पर चलाया जा रहा रेस्क्यू अभियान

 

स्थानीय निवासियों को उनके घरों से रेस्क्यू कर पहुंचाया गया सुरक्षा स्थानों पर

 

एसएसपी स्वयं मौके पर जाकर लिया राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा, उपस्थित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

 

गैस रिसाव की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू कार्यों में लगी है, क्लोरीन गैस का सिलेंडरो को किन कारणों से उक्त स्थान पर रखा गया था, इसकी जांच की जा रही है :- एसएसपी देहरादून

 

देहरादून

 

तड़के सुबह थाना प्रेम नगर को सूचना मिली कि झांझरा क्षेत्र में स्थित एक प्लॉट में रखें गैस सिलेंडरों से क्लोरीन गैस का रिसाव हो रहा है। उक्त सूचना पर थाना प्रेमनगर से पुलिस बल तथा पुलिस स्टेशन देहरादून से फायर कर्मियों की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।

घटना के संबंध में NDRF और SDRF की टीमो को सूचित करते हुए मौके पर बुलाया गया। घटना की सूचना पर एसएसपी अजय सिंह स्वयं मौके पर पहुंचते हुए रेस्क्यू कार्यो का जायजा लिया तथा उपस्थित अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। रेस्क्यू टीमों द्वारा मौके पर राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए आस-पास के क्षेत्र में स्थित घरों से लोगों को रेस्क्यू पर करते हुए सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। मौके से गैस सिलैंडरों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। उक्त खाली प्लॉट में गैस सिलेंडरो को किन कारणों से रखा गया था, इस संबंध में विस्तृत जांच की जारही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!