रुद्रपुर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का रोड शो में किया जोरदार स्वागत
रुद्रपुर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का किया जोरदार स्वागत
रुद्रपुर- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रुद्रपुर पहुंचे, जहां उन्होंने रोड शो में प्रतिभाग किया। इस दौरान सीएम धामी का हजारों की संख्या में उपस्थित मातृशक्ति और स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। सीएम धामी के स्वागत करने में लोगों में बड़ा ही दिखाई दिया। रोड शो में कृषि मंत्री गणेश जोशी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधायक शिव अरोड़ा सहित कई लोग शामिल रहे। वहीं सीएम धामी को देखने के लिए हजारों की संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा। सीएम धामी द्वारा जनहित में कराये जा रहे उत्कृष्ट कार्य कार्यों को लेकर जगह-जगह उनको सम्मानित किया। ‘धाकड़ धामी जिंदाबाद, जिंदाबाद’, ‘युवाओं ने भर दी हामी पुष्कर पुष्कर धामी’ के नारों से जनपद उधमसिंह नगर गूंज उठा। रोड शो में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। वहीं मुख्यमंत्री भी लोगों का फूलों से स्वागत करते हुए दिखाई दिए। सीएम धामी की प्रदेश और देश में बढ़ती लोकप्रियता और प्रदेश में किये जा रहे विकास कार्यों से आमजन भी बेहद प्रभावित है, जिस कारण सीएम धामी का लोग जोरदार अभिनन्दन और स्वागत कर रहे हैं।