उत्तराखंडउधम सिंह नगरखेल

सभासद रवि ने किया सितारगंज प्रीमियम लीग 2024 का शुभारम्भ

सभासद रवि ने किया सितारगंज प्रीमियम लीग 2024 का शुभारम्भ

जीजीआईसी मैदान में चल रहे क्रिकेट मैच में सुल्तान इलेवन ने सेवलन इलेवन को दो विकेट से हराया

सितारगंज। (अबरार अहमद)- राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में सितारगंज प्रीमियम लीग 2024 क्रिकेट मैच का शुभारंभ निवर्तमान सभासद रवि रस्तोगी ने किया। इस दौरान सेवलन इलेवन की टीम को सुल्तान इलेवन की टीम ने दो विकेट से पराजित कर दिया।

कड़ाके की सर्दी के बीच राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसका दर्शक जमकर आनन्द उठा रहे हैं। बुधवार को सुल्तान इलेवन और सेवलन इलेवन के खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। सेवलन इलेवन ने 102 रन का टारगेट दिया जिसे सुल्तान इलेवन ने पूरा कर जीत हासिल की। मैच में फहीम अंसारी ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। कमल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। क्रिकेट मैच का शुभारंभ निवर्तमान सभासद रवि रस्तोगी ने किया था। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ ही खेलकूद भी आवश्यक है। खेल प्रतियोगिताओं से शारीरिक विकास होता है। इस अवसर पर पंडित दिनेश भट्ट, प्रिंस रस्तोगी, राधेश्याम, विजेता टीम के फहीम अंसारी, मोहित, सोनू, तरुण, प्रशांत, चंदू, साकिब, नवाब, कमल, नंदी पराजित टीम के शैजी, अंगद, शान आलम, शरण, हर्ष, मुकेश, तफसीर, लियाकत, कमेटी के शाहरुख, वसीम, रज्जू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!