नैनबाग में जगह-जगह पाइप लाइन लीकेज होने से बर्बाद हो रहा पानी, जल संस्थान मौन
नैनबाग (राजीव डोभाल)– पंतवाड़ी श्रीकोट मोटर मार्ग पर जल संस्थान की पाइप लाइन जगह जगह से लगभग 4 माह से लीकेज ( रिसाव )होने से पानी बर्बाद होने के साथ-साथ सड़क पर कीचड़ व बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। गाड़ियों के चलने से लोगों के ऊपर और मकानो में पानी का कीचड़ पड़ रहा है, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा पाइप लाइन लीकेज सही कराने के लिए जल संस्थान विभाग को अवगत कराया गया है, लेकिन विभाग कुंभकर्णी नींद सो रखा है। सहायक अभियंता को स्थानीय लोगों द्वारा वीडियो फोटो के माध्यम से भी अवगत कराया गया है।
पूर्व प्रधान सामाजिक कार्यकर्ता गंभीर सिंह रावत और स्थानीय निवासी मिजान सिंह पंवार का कहना है कि जल संस्थान विभाग की पाइपलाइन जगह-जगह से कई महीनों से लीकेज होने के कारण कीमती पानी बर्बाद होने के साथ-साथ पानी से सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं । हमारे द्वारा कई बार जल संस्थान विभाग को अवगत कराया गया, लेकिन विभाग का कोई भी कर्मचारी अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहा है। चार महीना से विभाग द्वारा लीकेज पाइपलाइन को सही नहीं कराया गया। वहीं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, शिशु मंदिर के पास पानी लीकेज होने के कारण सड़क की दीवार गिरने का भी खतरा बना हुआ है।