राजकीय महाविद्यालय कमांद में धूमधाम से मनाया गया 40 वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव
राजकीय महाविद्यालय कमांद में धूमधाम से मनाया गया 40 वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव
कमांद (सुनील जुयाल)- राजकीय महाविद्यालय कमांद में 40 वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वहीं प्राचार्य डॉ. गौरी सेवक के निर्देशन में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उपलक्ष्य में एनएसएस स्वयं सेवियों बड़ चढ़ भाग लिया। इस अवसर पर डॉ. शीशपाल सिंह ने युवा एनएसएस स्वयं सेवियों को संबोधित किया। डॉ. मनोज कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाना चाहिए। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. प्रवीन मलिक। सोहन सिंह, संजय बधानी, दिनेश लाल, कुलदीप सिंह, अंकित कुमार, पूजारानी और प्रभा देवी सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।