उदयपुर राजस्थान में डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल को टॉप सस्टेनेबिलिटी चैम्पियंस ग्रीन अवार्ड
उदयपुर राजस्थान में डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल को टॉप सस्टेनेबिलिटी चैम्पियंस ग्रीन अवार्ड
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)–प्राकृतिक संसाधनों की बचत पर आयोजित सेमिनार में पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता व सतत् विकास लक्ष्यों के अनुरूप जल साक्षरता व जैवविविधता संरक्षण में किये गये प्रयासों के लिए स्वराज फाऊंडेशन के संस्थापक सोलर गांधी के नाम से सुप्रसिद्ध आईआईटी मुम्बई के प्रोफेसर (डॉ.) चेतन सिंह सोलंकी व प्ररोग्रेसन ग्लोबल के सीईओ आशीष नंदन श्रीवास्तव द्वारा डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल को टॉप सस्टेनेबिलिटी चैम्पियंस ग्रीन अवार्ड प्राप्त हुआ।
यह सेमिनार पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक प्रदूषण, हरित बुनियादी ढांचा, जलवायु परिवर्तन, कार्बन उत्सर्जन और ऊर्जा और प्राकृतिक संसाधनों की बचत पर आधारित रहा।
प्रसिद्ध वैज्ञानिक साहित्य-कथाकार देवेन्द्र मेवाड़ी, अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरणविद् व शिक्षाविद डॉ. हर्षवन्ती बिष्ट, एनवायरनमेंट कंजर्वेशन जर्नल के एडिटर इन चीफ प्रोफेसर डॉ. डी. आर. खन्ना, नौला फाउंडेशन के अध्यक्ष विशन सिंह बनेशी, मंजीरा देवी संस्थान के चेयरमैन डॉ. भगवन नौटियाल, पर्यावरण प्रेमी प्रताप सिंह पोखरियाल, सुभाष चन्द्र नौटियाल, नेशनल फारेस्ट स्टुडेंट मिशन के संस्थापक डॉ. किशोर चौहान, यूसर्क के वैज्ञानिक डॉ. भवतोष शर्मा, राजकीय शिक्षक संघ के जिला मंत्री बलवंत असवाल सहित कई विशिष्ट व्यक्तियों ने ने उन्हें बधाई दी।