उत्तराखंडउधम सिंह नगर

दुखद– खेत में घात लगाए बैठे बाघ ने बच्चे पर किया हमला, मौत

खेत में घात लगाए बैठे बाघ ने बच्चे पर किया हमला, मौत

(दीपक भारद्वाज)

नानकमत्ता । उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है। इसकी बानगी ऊधम सिंह नगर जिले एक बार फिर देखने को मिली। यहां अपने पिता के साथ जा रहे बच्चे पर घात लगाए बैठे बाघ ने हमला कर दिया। जिसमें बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने बच्चे शव को मोर्चरी भेज दिया हैं। थानाध्यक्ष नानकमत्ता के मुताबिक नानकमत्ता के ग्राम टुकड़ी का रहने वाला मंगल सिंह रविवार शाम अपने पुत्र व पुत्री के साथ गन्ने के खेत से वापस आ रहा है, रास्ते में घात लगाए बैठे बाघ ने उसके 06 वर्षीय पुत्र जसवन्त सिंह पर पीछे से क दिया, और उसे खेत की ओर ले गये मृतक के पिता ने बताया कि शोर मचाने पर बाघ उनके पुत्र को छोड़कर भाग गया। जिसके बाद पुत्र के पास जाकर देखा तो उसकी मृत्यु हो गई थी। घटना की सूचना मिलने पर नानकमत्ता पुलिस के एसआई शंकर सिंह, एएसआई रविन्द्र सिंह, एएसआई हरीश चंद्र और वन विभाग के भजन सिंह तथा राजन सिंह वन आरक्षी तैनाती बिचुवा दल बल के साथ मौके पर पहुँचे। फिलहाल पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को कब्ज़े में लेकर मोर्चरी भिजवाया दिया है और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!