राज्य में भू-कानून और मूल निवास 1950 लागू करने की मांग को लेकर स्थाई निवास की प्रतियां नदी में की प्रवाहित
राज्य में भू-कानून और मूल निवास 1950 लागू करने की मांग को लेकर स्थाई निवास की प्रतियां नदी में की प्रवाहित
उत्तरकाशी (रोबिन वर्मा)- राज्य में भू-कानून और मूल निवास 1950 लागू करने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है। सोमवार को मकर संक्रांति के अवसर पर उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग और बागेश्वर जनपद में लोगों ने इस मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर स्थाई निवास की प्रतियां नदी में प्रवाहित कर शीघ्र मूल निवास 1950 और भू कानून लागू न करने पर व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी है। उत्तराखंड के मान सम्मान और स्वाभिमान को बचाने को लेकर प्रदेश में मूल निवास 1950 और मजबूत भू कानून लागू करने की मांग को लेकर सोमवार को मकर संक्रांति के अवसर पर यमुनोत्री विधानसभा के युवा समाजसेवी महाबीर पंवार माही के नेतृत्व में भारी संख्या में युवा गंगनानी पहुंचे तथा वहां प्रदर्शन कर स्थाई निवास की प्रतियां यमुना नदी में प्रवाहित की।अभियान में शामिल हरदेव सिंह रावत उत्तराखंड आंदोलनकारी, अरविंद राणा, पवन चौहान, संत स्वामी रावत, हरीश पंवार, राजमोहन पंवार और दर्जनों लोग उपस्थित रहे।