RBI का फर्जी अधिकारी बना शातिर गिरफ्तार, बीमा पॉलिसी के नाम पर 35 लाख की धोखाधड़ी
RBI का फर्जी अधिकारी बना शातिर गिरफ्तार, बीमा पॉलिसी के नाम पर 35 लाख की धोखाधड़ी
देहरादून- रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया में बीमा पॉलिसी की रकम फंसे होने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को एसटीएफ की टीम ने पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जेल पहुंचा दिया है। मामले का खुलासा एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने किया। एसएसपी ने बताया कि नैनीताल निवासी एक युवक से बीमा पॉलिसी की रकम रिजर्व बैंक आफ इंडिया में फंसे होने की जानकारी देकर 35 लाख के धोखाधड़ी का मामला सामने आया था। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर खुलासे के लिए एसटीएफ को सोपा। एसटीएफ ने रिजर्व बैंक आफ इंडिया के फर्जी अधिकारी बने आरोपी रविकांत निवासी मुरैना मध्य प्रदेश को फरीदाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के कब्जे से मोबाइल सिम कार्ड डेबिट कार्ड चेक बुक और अन्य कई सामग्रियां बरामद की गई है। आरोपी के साथ और कौन-कौन शामिल है। अभी इसकी जांच चल रही है। जल्दी ही मामले में बड़ा खुलासा किया जाएगा।