माघ मेले में बिछड़ी बालिका को पुलिस जवान ने परिजनों से मिलाया
माघ मेले में बिछड़ी बालिका को पुलिस जवान ने परिजनों से मिलाया
उत्तरकाशी (वीरेंद्र नेगी)–सब्जी मंडी उत्तरकाशी के पास यातायात ड्यूटी में नियुक्त सिपाही दीपक पंवार को एक छोटी बच्ची अकेले घबराई हुई अवस्था में दिखी। सिपाही द्वारा बच्ची के पास जाकर उसका नाम/पता तथा उसके अकेले खड़े होने का कारण पूछा गया तो उसके द्वारा अपना नाम आराध्य पुत्री धनवीर सिंह राणा निवासी ग्राम कवाटा उम्र 10 वर्ष बताकर कहा गया कि वह अपनी बड़ी बहन के साथ मेले में आई थी, किंतु वह उनसे बिछुड़ गई है। सिपाही द्वारा उक्त बालिका को अपने साथ ले जाकर मालूमात कर खोया–पाया केंद्र में जाकर अनाउंसमेंट किया गया, कुछ देर बाद उनकी बहन वहां पर पहुंच गई। पुलिस द्वारा बालिका को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।उनके द्वारा पुलिस जवानों का आभार प्रकट किया गया।