धनौरी क्षेत्र में धूमधाम से निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा
धनौरी क्षेत्र में धूमधाम से निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा
धनौरी (श्रवण गिरी)- श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महोत्सव मनाया जा रहा है। इस मौके पर समस्त ग्रामवासियों ने प्रभु श्रीराम लला की झांकियां निकाली जा रही है। वहीं धनौरा ग्रामीणों ने गांव की गली-गली में डीजे ढोल नगाड़ों के साथ जय श्रीराम के जयघोष लगाते हुए भव्य राम कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा धनौरा गांव के खेड़े से शुरू होकर गांव की गलियों में होकर धनौरी से होते हुए वापस खेड़े पर पहुँची, जिसमें गांव के हर घर से महिलाओं ने भाग लिया। शोभायात्रा के बाद मंदिर में आरती पूजा पाठ कर प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान मंदिर पर शोभायात्रा में गांव के सभी पुरुष और बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान दुष्यंत सैनी, कमल सैनी, सोनू कश्यप, राजीव सैनी, सुखदेव, मास्टर अश्वनी सैनी, देवराज, सुनील, निखिल, योगेंद्र कुमार, कार्तिक सैनी, वीर शौर्य, डॉक्टर राकेश सैनी आदि ने कलश यात्रा में शामिल हुए।