नैनबाग में निकाली गई भव्य राम लला की झांकी
नैनबाग में निकाली गई भव्य राम लला की झांकी
नैनबाग (शिवांश कुंवर)- अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भगवान श्री राम दरबार के प्राण प्रतिष्ठा होने पर नैनबाग में उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर यमुना आश्रम, व्यापार मंडल नैनबाग, सरस्वती शिशु और विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने बाजार में भव्य राम लला की झांकी निकाली गई। सैकड़ों राम भक्तों ने शामिल होकर भगवान श्री राम के जयकारे लगाए। वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश तोमर ने कहा कि राम भक्तों का 500 वर्षों से अधिक का समय अब खत्म हो गया है। अयोध्या में रामलला विराजमान हो गए हैं। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश तोमर, प्रधान दिनेश खन्ना, अनिल कैंतुरा, नरेंद्र पंवार, मोहनलाल निराला, अनुपम चौहान, महावीर शाह, मनोज बोनियाल, धीरेंद्र पवार राहुल राणा सहित कई भक्त मौजूद रहे।