नशे की सप्लायर बेबी उर्फ चाची गिरफ्तार, पुलिस के सामने उगले कई राज
कोटद्वार- उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड तक नशे की सप्लाई करने वाली बेबी उर्फ चाची को कोटद्वार पुलिस ने बरेली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पूछताछ में बेबी ने पुलिस को कई अहम खुलासे किए हैं। जिससे पुलिस को पता चला है कि उत्तराखंड में कौन-कौन से नशे के सप्लायर वर्तमान समय में सक्रिय हैं। पुलिस का दावा है कि जो जो जानकारियां मिली है उस आधार पर पुलिस ने मामले में अपनी अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले का खुलासा करते हुए प्रभारी एसएसपी जया बलूनी ने बताया कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में नशा सप्लाई करने के मामले में लगातार बरेली निवासी बेबी उर्फ चाची का नाम सामने आ रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे थे। आज कोतवाल मणि भूषण श्रीवास्तव और सीआईयू प्रभारी मोहम्मद अकरम की टीम ने बरेली से बेबी उर्फ चाची को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्रभारी एसएसपी जया बलूनी ने बताया कि बेबी उर्फ चाची कोटद्वार में कई नशे से संबंधित मुकदमों में फरार चल रही थी। आरोपित को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया है।