उत्तराखंडदेहरादून

कड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग पर पाया काबू 

मसूरी में कड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग पर पाया काबू 

मसूरी के बार्लोगंज क्षेत्र के क्रिश्चियन विलेज में एक मकान में आग लगने से वहां रखा सारा सामान जल गया गनीमत रही की उस वक्त वहां पर कोई मौजूद नहीं था नहीं तो भीषण हादसा हो सकता था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन दल और स्थानीय पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

मौके पर पहुंचे फायर सर्विस अधिकारी धीरज तड़ियाल ने बताया कि आज सुबह 11:10 पर उन्हें सूचना मिली कि बार्लोगंज क्षेत्र में एक मकान में आग लग गई है, जिस पर वे आग बुझाने के उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक मकान में रखा पूरा सामान जल चुका था उसके बाद फायर की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस मकान में एक बुजुर्ग रहते थे जो मोमबत्ती जलती छोड़ कर चले गए और उसके बाद मोमबत्ती के कारण आग लग गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!